बाजारों में नहीं थम रही भीड, सोशल डिस्टेंस की उड रही धज्जियां

  • किराना सहित सभी दुकानों पर उमड रही भीड

दीपक वर्मा@ शामली। जिले में कोरोना के लगातार मिल रहे केसों के बावजूद भी बाजारों में भीड थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी बाजारों में भारी भीड उमडी। किराना व सब्जियों की दुकानों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड लगी रही। लोगों ने शारीरिक दूरी बनाने से पूरी तरह परहेज किया। वही लोग अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर बाजारों में जा रहे हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। भीड के कारण लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढने लगा है।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढते जा रहे हैं लेकिन बाजारों में भीड भाड कम नहीं हो रही है। जिला प्रशासन बार-बार लोगों से बाजारों में भीड न लगाने व घरों में ही रहने की अपील कर रहा है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मिली छूट के दौरान लोगों की बाजारों में भीड उमड पडी। किराना व सब्जियों की दुकानांे पर लोग खरीददारी के लिए पहुंच गए, वहीं रेडीमेड गारमेंट, जूते, जनरल स्टोर, बर्तन स्टोर, स्टेशनरी आदि की दुकानों पर भी भीड ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। रेडीमेड की दुकानों पर तो महिलाओं की भारी भीड लगी रही जहां सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया, वहीं अन्य दुकानों पर भी यही स्थिति रहीं गांधी चैंक व बडा बाजार में तो लोगों की भीड के चलते कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिसकर्मियांे ने कई बार लोगों को फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी लेकिन इसके बावजूद भी भीड का आलम जारी रहा। लोग अपने-अपने वाहन लेकर बाजारों में घूमते रहे जिस कारण जाम की स्थिति बनी रही और लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया। वहीं मोबाइलों की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन हुआ। कई युवक तो बिना मास्क लगाए ही दुकानों पर पहुंच गए और दुकान संचालकों ने भी उन्हें टोकने का प्रयास नहीं किया। भीड के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढता जा रहा है। वहीं रेलवे रोड पर भी ऐसी ही स्थिति दिखाई दी जहां लोग किराना व अन्य सामानों की खरीददारी के लिए पहुंचे सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया।