IN8@: सोशल मीडिया सनसनी कैरी मिनाटी उर्फ़ अजय नागर आज एक ऐसा जाना पहचाना नाम है, जिनके बारे शायद ही कोई युवा ना जानता हो। यूट्यूबर्स और टिकटाकर्स के बीच हुई खींचतान में सबसे ज्यादा चर्चा मिली कैरी मिनाटी को. ऐसे में खबर है कि अजय नागर की इसी पॉपुलारिटी के चलते अब चैनल ने उन्हें बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया है, जबकि अजय ने भी शो में एंट्री के लिए हामी भर दी है. जो खबर मिली है उसके मुताबिक अजय नागर को मुंबई के होटल में 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा है. जबकि 1 अक्टूबर से सलमान खान शो के शूटिंग की शुरुआत कर सकते हैं, जानकारी के अनुसार इस बार शो में 4 यूट्यूबर्स हिस्सा लेने जा रहें हैं, जिसमें से कैरी मिनाटी एक हैं।
शो में हिस्सा लेने जा रहे सभी 14 सदस्यों को मेडिकल जांच कराने के बाद शो शुरू होने से पहले क्वारंटाइन होना हैं।