बिजली बिभाग की लापरवाही मंदिर का भी दो दिन से फुका ट्रांसफार्मर नहीं बदला


सुरेन्द्र भाटी @बुलन्दशहर बुलन्दशहर ककोड़ के गाँव सूबरा में पातली शिव मंदिर है| जिसका ट्रांसफार्मर फूक जाने के कारण पिछले 24 घंटे से गांव व मंदिर में लाइट नहीं है| जिसके कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी हो रही है | ग्रामीणों के काफ़ी शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है|
ककोड़ के सूबरा गांव में ही स्थिति पाताली शिव मंदिर है मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए काफी लोग जल चढ़ाने आते हैं|लेकिन सोमवार के दिन बिजली ना होने के कारण मंदिर पर आरती नहीं हो सकी| उधर एसडीओ ककोड़ का कहना है| कि ट्रांसफार्म हमारे अंडर में नहीं आता| जब हमें ट्रांसफार्म पीछे से मिल जायेगा तो बदल दिया जायेगा| अभी कोई टाइम निश्चित नहीं है |