सुरेन्द्र भाटी@ बुलंदशहर में कोरोना का कहर जारी है| रविवार को आयी रिपोर्ट के बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 1993 हो गई है। बुलंदशहर में 06,खुरजा में 01, सियाना में 08 , डिबाई मे 06, बीबीनगर में 01, शिकारपुर में 03, जहांगीराबाद में 01 तथा अरनिया में 01समेत 27 की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। मृतको की संख्या अब 44 हो गयी है।
एकिटव मरीजो की संख्या 315 व कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजो की संख्या स्वासथय विभाग द्वारा 1634 बतायी जा रही है। इधर डीएम रविन्द्र कुमार ने शनिवार की रात्रि 9 बजे पुलिस-प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम में की।
उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन किये जाने के संबंध में जानकारी कर प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से होम आईसोलेशन किये व्यक्ति के स्वास्थ्य के संबंध में डाॅक्टर टीम द्वारा घर जाकर उपचार दिये जाने का फीडबैक ले स्वास्थ्य संबंधी सूचना रजिस्टर में अंकित करने, जनपद के बाहर से ट्रेन से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा ये विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज कर उन्हें होम आईसोलेट कराने को कहा।
शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों को कम करने के लिए लंबी, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का शत प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार उपलब्ध कराने, आशा, आंगनवाड़ी द्वारा कार्य किये जाने का सत्यापन प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा निगरानी पुस्तिका का अवलोकन करने,वर्तमान में स्वास्थ्य जांच/सेम्पलिंग की कार्यवाही से छूटे गंभीर एवं लंबी बीमारी वाले व्यक्तियों की सूची बना कार्यवाही सुनिश्चित करने, लक्षणयुक्त बुजुर्ग, कमजोर, बच्चे, लंबी बीमारी से ग्रसित, आईएलआई, एसएआरआई लक्षणों वाले एवं संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आए व्यक्ति की कोविड सैम्पल लेकर जाँच करने के संबंधित को निर्देश दिए ।
डीएम ने कन्टेनमेन्ट जोन, बाजार, मण्डी, प्राईवेट इन्डस्ट्रीज, निजी अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर, एसएसपी कार्यालय, विकास भवन, जिला कारागार, बच्चा जेल एवं वृद्धाश्रम आदि में स्वास्थ्य टीमों का रोस्टर बना सरकार द्वारा दिए निर्देशानुसार एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी सीएमओ डाॅ0 भूदेव प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद रहे|