- साप्ताहिक लॉकडाउन में बॉर्डर पर पुलिस ने बरती सख्ती
- माल वाहक व आवश्यक कार्यों के लिए दी जाने की अनुमति
संवाददाता@ कैराना। साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस द्वार सील कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने बेवजह आवागमन करने वाले वाहनों को रोक दिया, जिसके चलते बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यों से जाने वाले वाहनों को जाने की अनुमति देकर जाम को खुलवाया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू प्रदेशव्यापी 55 घंटे के साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते कैराना स्थित यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा से आने वाले प्रत्येक वाहनों को बॉर्डर पर रोक लिया, उनके चालकों से पूछताछ की गई। पुलिस ने केवल उन्हीं वाहनों को आगवामन की अनुमति दी, जो माल वाहक वाहन या आवश्यक कार्यों के लिए जा रहे हों अथवा अनुमति प्राप्त हो। इनके अलावा बाकी वाहनों को वापस भेज दिया गया। इस बीच पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी किए और चालकों को सख्त हिदायत दी गई। वहीं, वाहनों के बेवजह के चल रहे वाहनों आवागमन पर रोक लगाए जाने के बाद बॉर्डर लंबा जाम लग गया, जिस पर पुलिस ने मशक्कत कर जाम को खुलवा दिया। पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी।