गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा रमते राम रोड़ स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर सोमवार को व्यापारियों को कोरोना कॉल के दौरान जागृत करते हुए भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया और रावण रूपी बुराई और करोना को खत्म करने का संकल्प लिया। आगामी सभी त्योहारों को करोना से बचते और बचाते हुए मनाने का निर्णय लिया।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि जागरूकता ही कोराना संक्रमण से बचाव है। लॉकडाउन का पालन करें, घर से निकलने से बचें। आवश्यक हो तो घर से निकलने के बाद नाक, मुंह और आंखों को न छुएं। घर पहुंचकर पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें उसके बाद ही घर का कोई सामान छुएं। वरिष्ठ समाज सेवी रघुनंदन भारद्वाज ने कहा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। खांसी जुकाम बुखार होने पर बिना लापरवाही किए सरकारी अस्पताल में दिखाएं। घर जाने के बाद भी बाहर से आए हुए व्यक्तियों से दूर रहें। पंडि़त अशोक भारतीय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से स्वच्छता और जागरूता ही बचा सकती है।
इसलिए स्वच्छ रह जागरूक बनें। इस दौरान राकेश शर्मा, गौरव गर्ग, प्रवीण बत्रा, हिमान्शु शर्मा, प्रमोद गुप्ता, सुनील गुप्ता, चौधरी संजीव कुमार, मुकेश इंदौरा, दीपक पाल, भूषण बजाज, अनुज शर्मा, महेश मित्तल, मदन सिंह, आशीष मित्तल, दीपक शर्मा, कपिल कुमार, तपेश गौतम, विनश मिश्रा, अशोक गर्ग, अनुराग चौधरी, राजेश वर्मा, अनिल शर्मा, अमित शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, सीमा कुशवाहा, संगीत, लता, सुशील यादव, हिमांशु शर्मा, ठाकुर सुखबीर,मोहित शर्मा, हरीश और वीरेंद्र कंडेरे आदि उपस्थित थेे।