भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट के बाहर फंूका चीन का पुतला

चीन को कडा सबक सिखाने की मांग
शहीद सैनिकों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दे सरकार
दीपक वर्मा@ शामली। धोखेबाज चीन द्वारा लद्दाख की गलवन घाटी में घात लगाकर किए गए हमले में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने से लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। गुरुवार को भीम आर्मी नें कलेक्ट्रेट के बाहर चीन का पुतला फंूककर जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से चीन को करारा जवाब देने व शहीद जवानों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दिए जाने की भी मांग की। इस अवसर पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। जानकारी के अनुसार चीन द्वारा धोखे से भारतीय जवानों पर किए गए हमले में 20 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन व पुतले फंूके जा रहे हैं। गुरुवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर सडक पर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फंूका। आर्मी के जिला प्रभारी नासिर चैधरी व जिलाध्यक्ष अनुज भारती ने कहा कि कई सालों से बार्डर पर चीन के साथ तनातनी चल रही है। देश की रक्षा करते हुए हमारे कितने ही जवान शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान बार्डर पर भी लगातार हो रहे हमलों में जवान शहीद हो रहे हैं, अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि नेपाल जो देश के एक राज्य के बराबर भी नहीं है, वह भी हमारे देश के लोगों पर गोली बरसा रहा है। अब चीनी सैनिकों ने हमारे जवानों पर धोखे से हमला कर जो कायरता दिखाई है उससे पूरे देश में आक्रोश है। चीन पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों को फंडिग करता है जिससे वे हमारी सीमाओं पर लगातार गोली बारी करते रहते हैं। उन्होंने सरकार से चीन व पाकिस्तान को मुंह तोड जवाब देकर शहीद सैनिकों की मौत का बदला लेने की भी मांग की, साथ ही शहीद सैनिकों के परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार के सदस्यों को नौकरी दिए जाने की भी मांग की। इस अवसर पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। मौके पर राजेश कुमार, चंद्रपाल, अंकुर आदि भी मौजूद थे। दूसरी ओर राहुल-प्रियंका गांधी सेना (कांग्रेस) के तत्वावधान में भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवन घाटी में चीन के कायराना हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी वहीं शहीदों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की गयी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत सरकार को ढुलमुल नीति को छोडकर सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि धोखेबाज चीन को माकूल जवाब दिया जा सके। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश, वैभव गर्ग, राहुल-प्रियंका सेना के जिलाध्यक्ष योगेश भारद्वाज, शहर अध्यक्ष रविन्द्र आर्य, ओमबीर उपाध्याय, प्रवीण पांचाल, राधेलाल शर्मा, फरमान अंसारी, गौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।