भूटान में खड़ी की भारत के लिए मुश्किल, रोका सिंचाई का पानी

नई दिल्‍ली. चीन (China) भारत (India) की जमीन कब्‍जाने के लिए पिछले कुछ महीनों से अपनी गतिविधियां बढ़ा चुका है. वहीं नेपाल (Nepal) ने हाल ही में अपना नया नक्‍शा जारी कर भारत के तीन क्षेत्रों को अपना हिस्‍सा बताया है. इन दोनों देशों के बाद अब एक और पड़ोसी देश भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है. यह देश है भूटान (Bhutan). भूटान ने अब भारत के असम की ओर आने वाले उसकी नदियों का सिंचाई का पानी रोक दिया है. उसके इस कदम से असम के बक्‍सा जिले के किसान परेशान हैं. अब उन्‍हें खेती करने में आ रही समस्‍या के कारण उन्‍होंने कड़ा विरोध जताया और प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने इस पर चिंता व्‍यक्‍त की है.

रिपोर्ट के अनुसार भूटान ने बड़ा कदम उठाते हुए असम में भारतीय किसानों को अपनी नदियों का पानी इस्‍तेमाल करने से रोक दिया है. 1953 के बाद से ही असम के बक्‍सा और अन्‍य जिलों के किसान भूटान से आने वाले सिंचाई के पानी का इस्‍तेमाल करके धान की खेती करते रहे हैं. अब भूटान के इस कदम से असम के करीब 25 गांवों के लोगों के लिए समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गई है. इन किसानों में भूटान के खिलाफ गुस्‍सा फूटा और गुरुवार को उन्‍होंने प्रदर्शन किया.