मास्क व हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान

रात के समय बिना मास्क के घूम रहे तीन लोग गिरफ्तार
दीपक वर्मा@ शामली। शहर में मास्क व हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ मंगलवार को भी पुलिस का अभियान जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने कई बाइक सवारों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला वहीं रात के समय बिना मास्क के घूम रहे तीन लोगों कों गिरफ्तार कर खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क व हेमलेट का प्रयोग अनिवार्य कर रखा है लेकिन लोग इसका खुला उल्लंघन कर रहे हैं। घर से निकलने से पूर्व अधिकांश लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही बाइक पर सफर करने के दौरान हेलमेट का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस अब ऐसे लोगों का पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। मंगलवार को भी पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में मास्क व हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। शहर के फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड, धीमानपुरा, गुरुद्वारा तिराहा पर पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट के सडकों पर वाहन दौडा रहे कई लोगों को पकडकर उनके चालान काटकर मोटा जुर्माना वसूला। दूसरी ओर मास्क न लगाकर बाजारों पैदल आने वाले लोगों को भी पुलिस ने कडी फटकार लगायी। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान विजय चैंक पर बिना मास्क के घूम रहे संजीव उर्फ पप्पू पुत्र ओमप्रकाश, बिट्टू पुत्र चमनसिंह व सन्नी पुत्र योगेश निवासीगण गांव खेडीकरमू को गिरफ्तार करते उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस दौरान मौके पर घूम रहे कई युवक तो भाग खडे हुए। पुलिस ने चेतावनी दी है कि मास्क व हेमलेट का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पुलिस ने कई कार सवारों को भी सीट बैल्ट न लगाने पर कडी फटकार लगाई