मूसलाधार बारिश से शहर में हुआ जलभराव

  • जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुकानों व मकानों में घुसा पानी
  • देर रात तक बारिश होने से मंदिर नहीं जा सके श्रद्धालु
  • गुरुवार को भी पूरे दिन जारी रहा बारिश का सिलसिला

दीपक वर्मा@ शामली। बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते पूरे शहर में जलभराव हो गया। जलभराव के कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। देर रात लोग मंदिरों में श्रद्धालु भगवान की पूजा अर्चना में भी भाग नहीं ले सके। घंटों हुई बारिश के कारण पूरे शहर में पानी ही पानी हो गया। पानी लोगांे के घरों व दुकानों में घुस जाने से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान उठाना पडा। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी घंटों बाधित रही। बुधवार की रात व गुरुवार को पूरे दिन भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पड रही भीषण गर्मी से लोग बुरी तरह बेहाल थे लेकिन बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही आसमान में बादलों के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। कहा जाता है कि जिस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, उस समय भी भारी बरसात हो रही थी। लोगों को ऐसा ही दृश्य बुधवार को भी देखने को मिला। शाम होते ही मौसम ने अचानक करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया, पहले तो लोगों ने समझा कि हल्की बारिश है, कुछ देर में थम जाएगी लेकिन जैसे-जैसे रात बढती गई, बारिश का सिलसिला भी तेज हो गया। देखते ही देखते आसमान में बिजली चमकने के साथ-साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। बारिश इतनी तेज थी कि थोडी ही देर में पूरे शहर में जलभराव हो गया। जो लोग मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करने जाने वाले थे, उन्हें घरों में ही रुकना पडा। घंटों चली मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के घरों तक में पानी घुस गया। तेज बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी घंटों बाधित रही। लोग घरों में घुसे पानी को निकलने मंे मशक्कत करते रहे। बारिश का सिलसिला लगभग पूरी रात जारी रहा। बारिश के कारण शहर के माजरा रोड, टंकी रोड, गौशाला रोड, नेहरु मार्किट, नया बाजार, कबाडी बाजार सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। गुरुवार की सुबह भी मौसम के खराब रहने व रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। देर रात हुई तेज बारिश के चलते कई दुकानों में पानी भर जाने से हजारों रुपये का नुकसान उठाना पडा। दुकानदार दुकानों में घुसे पानी को निकालते नजर आए। वहीं शहर के कई निचले इलाकों में गुरुवार को भी जलभराव की स्थिति बनी रही जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पडा। बारिश ने नगर पालिका की साफ सफाई की भी पोल खोलकर रख दी। नालियों का गंदा पानी सडकों पर आ जाने से लोगों को गंदगी से ही गुजरना पडा। वहीं तेज बारिश के कारण गंदा पानी का नाला भी लबालब भरा रहा जिससे पानी सडकों पर आ गया। मौहल्ले में रहने वाले लोगों को परेशानियांे का सामना करना पडा। वहीं बारिश के कारण बाजारों में भी भीड भाड दिखाई नहीं दी। लोग अपने घरों में ही रहे।