प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। शासन द्वारा दो तीन माह पूर्व नामित किए 10 पार्षदों को मंगलवार को सादे समारोह में शपथ दिलाई गई। मंगलवार को सुबह 11 बजे मेयर आशा शर्मा ने म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चंद्र सिंह की मौजूदगी में भाजपा पार्षद दल के नेता राजेंद्र त्यागी,कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर अली सैफी एवं अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार,लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा,चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा,डॉ.अनुज कुमार सिंह आदि की मौजूदगी में नामित 10 पार्षद सुनीता नागपाल,राकेश त्यागी,मोहन सिंह रावत,अर्चना सिंह,सुरेन्द्र नागर,राजेश शर्मा,कपिल त्यागी, कपिल वशिष्ठ,देवेंद्र अग्रवाल,प्रदीप चैहान वाल्मीकि को शपथ दिलाई गई। भागार में पहले से ही सॉशल डिस्टेसिंग के साथ कुर्सी लगाई गई थी। नामित पार्षद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभागार में बैठे। इससे पूर्व वंदेमातरम गान किया गया। बता दें कि शासन ने तीन महीने पहले दस लोगों को नामित पार्षद मनोनीत किया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन लागू हो गया। जिस कारण नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। लॉकडाउन में मिली छूट का इस्तेमाल करते हुए मंगलवार को एक सादा सामारोह आयोजित किया गया। मेयर आशा शर्मा ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथग्रहण के दौरान पार्षदों में अर्चना सिंह, मोहन सिंह रावत, कपिल त्यागी, कपिल शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, राजेश शर्मा, राजेश त्यागी, सुनीता नागपाल, सुरेंद्र नागर एवं प्रदीप चौहान शमिल रहें। शपथ ग्रहण में शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय प्रमोद कुमार, सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts

Delhi Building Collapse: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक इमारत के गिरी
Delhi Building Collapse: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक इमारत के गिरने की खबर है। इस हादसे में अब तक तीन…

गंगनहर में डूबे पाँच युवक तीन सुरक्षित निकाले 2 की हुई मौत
गंगनहर : रुड़की सोलानी पार्क स्थित गंगनहर में पांच बच्चो के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया, सूचना पर…

उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी, पांच नमूने लिए
दीपक वर्मा@शामली। डीएम जसजीत कौर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा शुक्रवार को कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता तथा…