प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में प्राणगढ़ी में पुराने झगड़े को लेकर हुई विवाद के चलते गुरूवार देर रात हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को विगत शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो आरोपी फरार चल रहें है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। सिहानीगेट थाना प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्राणगढ़ी में धर्मपाल परिवार के साथ रहते हैं, वह मिनी ट्रक चलाते हैं। उनके बेटे कपिल का 15 दिन पहले मोहल्ले में रहने वाले युवकों से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। गुरूवार रात को वह खाने के बाद घर से निकला तो बाहर ही पूर्व में हुए झगड़े के आरोपितों ने उसे रोक लिया। आरोपित खुले में शराब पी रहे थे और कपिल को बहाने से अपने पास बुलाकर बातचीत करने लगे। थोडी देर बाद पूर्व में हुए झगड़े का जिक्र होने पर दुबारा कहासुनी हुई। इस पर हिस्ट्रीशीटर ने तमंचे से गोली चला दी। वह बाल-बाल बच गए, लेकिन छर्रों से उनका बाया हाथ पूरी तरह चोटिल हो गया था। इसके बाद ताबड़-तोड़ तीन और गोली चला दीं, जिनमें से एक कपिल के सीने में लगी, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। कपिल के परिजनों की ओर से पुष्पेंद्र उर्फ बाबा, हरीश उर्फ घुन्ना, चिंटू, नरेन्द्र व रविकांत के खिलाफ बलवा, हत्या व षडय़ंत्र रचने की धाराओं में मुकदजा दर्ज कराया गया है। शनिवार को चेकिंग के दारान नंदग्राम कट मेरठ रोड के पास से नरेन्द्र पुत्र स्व: नत्थू सिंह निवासी रामागढी, रविकांत पुत्र स्व: मथुरा प्रसाद निवासी अशोक नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। विगत शुक्रवार को बाबा उर्फ पुष्पेंद्र व हरीश उर्फ गुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया मृतक कपिल भी पूर्व में जेल जा चुका था। डेढ वर्ष पूर्व कपिल की गिरफ्तारी के बाद पुष्पेंद्र व उसके साथियों ने फेसबुक पर पोस्ट डाल दी थी। जिसकों लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
Related Posts
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर यशोदा कौशाम्बी में डिप्रेशन से परेशान मरीजों को किया गया उत्साह वर्धन
गाजियाबाद। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी ने वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य के संकट को…
जिले में प्रशासन ने शासन के निर्देश के बाद कर्फ्यू के समय में किया परिवर्तन
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद: जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने शासन के निर्देश के बाद कर्फ्यू के…
गौतम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। गौतम पब्लिक सीनियर सेंकेडरी स्कूल पी0 ब्लॉक प्रताप विहार में बुधवार को हिन्दी दिवस समारोह धूमधाम…