रिजर्व पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस अपराध अध्यक्षता में स्तर पर गठित डिस्टिक टास्क फोर्स की गोष्ठी आयोजित की गई



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर दिनांक 10.05.2022 को समय 12.00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर की अध्यक्षता में बालक एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) नियम 1988 में उल्लिखित व्यवस्था के आधार पर जनपद स्तर पर गठित डिस्टिक टास्क फोर्स की गोष्ठी आयोजित की गई |

जिसमें उत्तर प्रदेश बाल कल्याण आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर चलाए जाने वाले अभियान को प्रभावी रूप से चलाए जाने हेतु, बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें एम.के. दीक्षित सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अशोक कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, जय प्रकाश शर्मा सीडब्ल्यूसी सदस्य, केशव शर्मा कोऑर्डिनेटर 1090,

अमित कुमार जिला संरक्षण अधिकारी, मीनू शर्मा प्रोग्राम डायरेक्टर उम्मीद फाउंडेशन (एनजीओ), दिनेश कुमार सचिव सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एनजीओ) एवं प्रभारी चाइल्डलाइन, प्रभारी महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू , प्रभारी निरीक्षक एलआईयू द्वारा प्रतिभाग किया गया।