- आदर्श मंडी, जीआरपी, आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची
- लाश के निकट पडा मिला खून से सना चाकू
- मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के धीमानपुरा स्थित रेलवे टैªक पर रविवार की सुबह युवक की गला कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। आसपास के लोगांे की सूचना पर आदर्श मंडी व जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस को शव के निकट ही एक चाकू भी पडा मिला। पुलिस ने युवक के पास से अन्य सामान भी बरामद किया है। युवक की हत्या इतनी नृशंसता से की गयी है कि पुलिसकर्मी व आसपास मौजूद भी सिहर उठे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के धीमानपुरा स्थित रेलवे टैªक पर रविवार की सुबह एक युवक की गर्दन कटी लाश देखकर लोगों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए तथा मामले की सूचना आदर्श मंडी पुलिस व जीआरपी पुलिस को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष आदर्श मंडी संदीप बालियान अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा व आरपीएफ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव के निकट से ही खून से सना एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतक के पास से एक बैडशीट, पानी की बोतल, सिगरेट का पैकेट, एक रेडीमेड पाॅलीथीन, पर्स, एटीएम कार्ड व 500 रुपये की नकदी भी बरामद की है। वहीं मृतक के पास से दिल्ली मेट्रो का एक कार्ड भी मिला है। जब काफी देर तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान सीओ जीआरपी मुरादाबाद रामलखन मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बताया जाता है कि युवक की हत्या इतनी नृशंसता से की गयी थी कि एक बार तो पुलिसकर्मी व मौके पर मौजूद लोग भी सिहर उठे, वहीं आशंका जतायी जा रही है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया गया लेकिन शव को देखकर साफ लग रहा है कि उसकी हत्या की गयी है। सीओ जीआरपी रामलखन मिश्रा ने बताया कि स्टेशन मास्टर से मीमो मिला कि शमशान घाट के निकट रेलवे टैªक पर एक युवक का शव पडा हुआ है। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवक का शव पडा था, युवक का गला कटा हुआ था और निकट ही चाकू भी पडा था। संभवतः युवक की हत्या की थी। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, यदि शिनाख्त हो जाती है और तहरीर मिलती है तो संबंधित धाराआंे में मुकदमा दर्ज कर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।