रैपिड रेल साइट पर सीमेंटेड पिलर का हिस्सा गिरने एक घायल

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर शनिवार को फिर एक हादसा हुआ। कस्बा मोदीनगर में सीमेंटेड पिलर का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया। मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया।

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर तहसील के बाहर शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे के असापास निर्माणाधीन रैपिड ट्रेन का क्रॉसिंग पिलर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। मलबा गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई।
एक बड़ा पत्थर इकबाल निवासी गोविन्दपुरी कॉलोनी के ऊपर गिर गया। जिस कारण वह घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि अधिकांश मलबा नाले में जा गिरा। यदि मलबा सड़क पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 6 माह पहले मोदीनगर में हरमुखपुरी कॉलोनी गेट नम्बर दो के सामने एक पिलर गिर गया था। उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। इससे पहले मेरठ तिराहे पर एक सरिया भाजपा सरकार में राज्यमंत्री के पीए की गाड़ी के ऊपर गिरा था।

पिछले दिनों मेरठ के परतापुर इलाके में इस साइट पर काम कर रही ट्रेन गिर गई थी। साइट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।