लॉकडाउन के हालात जानने के लिए शामली पहुंचे एडीजी मेरठ जोन

विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लिया पुलिस सक्रियता का जायजा
लॉकडाउन का पालन नही करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
दीपक वर्मा@ शामली। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने 55 घंटे के लॉकडाउन के मद्देनजर शामली पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने हालातों का जायजा लेते हुए विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पुलिस सक्रियता को भी परखा। एडीजी ने एसपी समेत अन्य अफसरों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को शामली जनपद पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल सबसे पहले शामली के गुरूद्वारा तिराहे से होते हुए अजंता चैक और सुभाष चैक पर पहुंचे। एसपी विनीत जायसवाल भी निरीक्षण के दौरान एडीजी के साथ मौजूद रहे। एडीजी ने लॉकडाउन के चलते पुलिस सक्रियता का जायजा लेते हुए पुलिस की चेकिंग व्यवस्था और बीट प्वाइंटों के बारे में जानकारी हासिल की। सड़कों पर नियम कायदों का उल्लंघन मिलने पर पुलिस की सक्रियता को भी परखा। एडीजी ने मास्क नही पहनने वाले लोगों से सख्ती से जुर्माना वसूलने और लॉकडाउन का पालन नही करने वालों पर भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी को जारी की गाइडलाइन
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने एसपी विनीत कुमार जायसवाल से वार्तालाप करते हुए उन्हें सरकार की गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। लॉकडाउन में किसी भी सूरत में कोई नरमी न बरतने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण से बचने के लिए समय-समय पर संसाधनों के साथ गाइड करने के निर्देश दिए। जिले के निरीक्षक और पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद एडीजी शामली से निकल गए।