व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग

कोरोना काल में व्यापारियों के सामने आई आर्थिक परेशानियां
दीपक वर्मा@ शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना संकटकाल में व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापारियों के सामने आ रही आर्थिक परेशानियों से भी अवगत कराया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को कोरोना संकटकाल में व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि कोरोना संकट काल के तीन माह में लगभग 80 दिन तक 80 प्रतिशत व्यापारियों के कारोबार बंद रहे, इस कारण अनलाक-1 व अनलाक-2 में बाजार खुलने पर व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गयी, उनके सामने बिजली के बिल, जीएसटी, इनकमटैक्स, कर्मचारियांे के वेतन आदि की समस्याएं खडी हो गयी हैं इसलिए संकट की इस घडी में व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी कर उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर सुभाष चंद धीमान, नरेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप विश्वकर्मा, अनुज गोयल, महेश धीमान आदि भी मौजूद रहे।