शनिवार को जिले में मिले 3136 मरीज

IN8@गुरुग्राम,…..कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को जिला में कुल 3136 पेशेंट मिले, जबकि आठ पेशेंट की मौत हो गई। इसके साथ ही जिला में पिछले सात दिन में ही 42 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सात दिन में ही कुल केस का 20 फीसदी पेशेंट मिल चुके हैं। वहीं अप्रैल महीने के 24 दिन में ही 36860 नए केस मिल चुके हैं। जबकि कुल केस का आंकड़ा 99874 तक पहुंच गया है। वहीं सबसे गंभीर बात ये है कि जिला में अप्रैल महीने में ही कुल केस के 37 फीसदी पेशेंट मिले हैं। जबकि पिछले 13 महीने में 64 हजार केस मिले थे। वहीं नए केस मिलने की तुलना में लगातार रिकवरी रेट कम हो रहा है, जिससे शनिवार को रिकवरी रेट कम होकर मात्र 76 फीसदी रह गया।


गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण का विस्फोट अप्रैल में हुआ है। जहां पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 3136 नए केस मिले, वहीं 872 पेशेंट ही ठीक हुए। जहां कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 99874 हो गए, वहीं इनमें से 76410 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा बढक़र 23046 हो गए। जिनमें से अब जिला के प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में कुल 793 पेशेंट एडमिट किए गए हैं। जबकि 238 पेशेंट को कोविड केयर सेंटरों में रखा गया है। वहीं 22015 पेशेंट को होम आइसोलेशन में रखा गया है।