शहर के विभिन्न चौराहों पर खुले में बिना मास्क के घूमते लोग

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : यह गम्भीर व बड़ा सवाल हैं कि जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में रविवार को पूर्ण लांक डाउन लगाया है और साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी दी है कि लॉक डाउन के सभी नियम व शर्तों का पालन कराये और बिना मास्क वालो पर रूपये 1000 का जुर्माना लगाए |

वहीं दूसरी तरफ जब शहर के मुख्य चौराहो से ही पुलिस गायब है तो बिना मास्क वाले लोगों पर कैसे जुर्माना लगे और कैसे लॉक डाउन का जनता पालन करें गौरतलब है कि जनता द्वारा लापरवाही बरतने के कारण ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के आदेशों के अनुपालन में प्रशासन ने सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने का निर्णय लिया लेकिन बुलन्दशहर में सड़कों की देखी गयी बानगी सरकार के आदेश बेमानी साबित कर रही हैं|

ऐसे में यह सवाल पैदा होता है कि अगर सड़क पर पुलिस ने लोगों पर लॉक डाउन का पालन कराने और मास्क पहनने के लिए सघंन अभियान चला सख्ती नहीं की तो आने वाले समय में अंकुश लगाना बहुत मुश्किल होगा और यह संक्रमण ज्यादा फैल जायेगा साथ ही जनपद के अधिकांश लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे समाचार लिखे जाने पर जब इस बारे में प्रभारी एसएसपी से फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उनसे भी चुनावी सम्पर्क में व्यस्तता के कारण बात नहीं हो सकी ।