संवाददाता@ कांधला। दिल्ली यमुनौत्री राष्ट्रीय राज मार्ग 709 बी निर्माणधीन मार्ग पर पानी निकासी को लेकर बनाये जा रहे नाले के निर्माण में पैमाईश के विपरित बनाये जा रहे नाले को लेकर व्यापारीयों में गहरा रोष बनता जा रहा है। इस सम्बन्ध में ठेकेदार पर धांधली का आरोप लगाते हुए पीएमओ व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाही की मांग गई है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा युद्धस्तर पर राजमार्ग का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। लेकिन कस्बे से होकर गुजर रहे निर्माण कार्य ने पिछले कई दिनों से धीमी गति पकड ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मार्ग पर पानी निकासी के लिये मार्ग के किनारे कई फिट गहरे व चैडे नाले का निर्माण कार्य पूरा कराये जाने के आदेश दिया था। जिसके चलते ठेकेदार द्वारा राजस्व विभाग व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सौपी गई पैमाईश के आधार पर नाले का निर्माण कार्य पूरा करना था। लेकिन पिछले कई दिनों से राजमार्ग पर चल रहे नाले के निर्माण कार्य में भारी अनियमिताऐं सामने आई है। राजमार्ग पर स्थित कुछ व्यापारीयों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा पैमाईश विपरित नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो प्रशासन की पैमाईश से विपरित है। गलत नाले के निर्माण से राजमार्ग के निर्माण भी पूरी तरह से प्रभावित होगा। इस सम्बन्ध में पीएमओ व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारीयों को मामले की शिकायत कर नाला निर्माण पुनः पैमाईश कराकर मानक के अनुसार नाला निर्माण का कार्य पूरा कराये जाने की मांग की है।
गांव डून्डूखेडा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, कई घायल
संवाददाता@ कांधला। थाना क्षेत्र के ग्राम डून्डूखेड़ा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों ओर से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ह।ै घायलों ने अपना प्राथमिक उपचार कराने कें बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रविवार को थाना क्षेत्र के गांव डून्डूखेड़ा में निवासी रोहताश अपनी भैंसा बुग्गी में सवार होकर खेत जा रहा था। तभी रास्ते में पप्पू पक्ष के लोगों ने रोहताश पक्ष पर छींटाकशी कर दी। आरोप है कि मामूली छींटाकशी के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता ही चला गया देखते ही देखते दोनों परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें रोहतास पक्ष के रोहताश व प्रवेश घायल हो गए। दूसरा पक्ष पप्पू की ओर से संजू और राहुल घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायलों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कर्मवीर का का कहना है कि मारपीट की सूचना मिली है तहरीर आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मलकपुर कोरोना निगरानी समिति का गठन
संवाददाता@ कांधला। खण्ड विकास क्षेत्र के गांव मलकपुर में निगरानी समिति बैठक का गठन किया गया। इस दौरान निरागनी समिति की बैठक का आयोजन कर ग्राम प्रधान द्वारा समिति के सदस्यों को शासनदेश के बारे में जानकारी देते हुए दूसरे जनपदों तथा राज्यों से आये लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दिए जाने का आवाहन किया। रविवार को गांव मलकपुर में आयोजित की गई बैठक में सोशल डिस्ट्रेसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क का भी प्रयोग किया गया। गांव मलकपुर ग्राम प्रधान वकील जंग के आवास पर निगरानी समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान वकील जंग ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए गांव में अन्य राज्यों व जिलों से आये व्यक्तियों की सूचना तुरंत ग्राम प्रधान व कन्ट्रोल रूम को जरूर दें। जिसके संबंध में जारी शासनादेश के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाये। बाहर से आये व्यक्तियों को उनके घरों मे ही 21 दिनों के लिए होम क्वारंटाईन कराते हुए जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी जाये। इस दौरान ग्राम प्रधान वकील जंग ने सैकड़ों लोगों को बैग साबुन सैनिटाइजर भी वितरित की। इस दौरान बैठक में सोशल डिस्ट्रेसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क का भी प्रयोग किया गया। इस अवसर पर जमशेद अली वेदपाल ताहिर असमीर जंग आरिफ अली वाजिद शराफत इस्लाम रूकमदिन हाजी मौजू हाजी खुर्शीद हारून जबर दिन मिस्त्री नईम आदि मौजूद रहे।