लाॅकडाउन का मजाकः सडकों पर धडल्ले से दौड रहे वाहन

  • पुलिस की लापरवाही के चलते नियम को धता बता रहे बाइक सवार
  • न मास्क लगा रहे न कर रहे हेलमेट का इस्तेमाल

दीपक वर्मा@ शामली। जिले में लाॅकडाउन का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। शनिवार को पूर्ण लाॅकडाउन होने के बावजूद भी पुलिस की घोर लापरवाही व उदासीनता के चलते लोग सडकों पर धडल्ले से घूमते रहे। हद तो तब हो गयी जबकि कई बाइक सवार तो परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर जाते दिखाई दिए और पुलिस देखकर भी अनजान बनी रही। सडकों पर कई ऐसे बाइक सवार दिखे जिन्होंने न तो मास्क लगा रखा था और न ही हेलमेट।
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शनिवार व रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन घोषित कर रखा है। शुरू में तो पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान वाहन चालकों व पैदल घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे लेकिन अब पुलिसकर्मी भी सडकों पर बिना कारण घूम रहे बाइक सवारों को देखकर भी अनजान बने रहते हैं ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को भी मिला। लाॅकडाउन होने के बावजूद भी लोग धडल्ले से सडकों पर घूमते नजर आए। कई बाइक सवार तो बाकायदा अपने परिवार के साथ बैग आदि लेकर पुलिस के सामने ही जाते दिखे लेकिन पुलिस ने टोकना तक भी उचित नहीं समझा। सडकों पर लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। शहर के गुरुद्वारा तिराहा जहां पर पुलिसकर्मी आए दिन चेकिंग करते रहते हैं, वहां का नजारा भी आज बिल्कुट उलट नजर आया। बाइक सवार लोग धडल्ले से आते जाते दिखाई दिए। हद तो तब हो गयी जब कई बाइक सवार शहर की सडकों पर बिना मास्क व बिना हेलमेट के ही सडकों पर दौडते नजर आए लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकना भी उचित नहीं समझा जबकि जिला प्रशासन के साफ निर्देश हैं कि लाॅकडाउन में कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले लेकिन शहर में जिला प्रशासन के आदेशों की पुलिस की लापरवाही के चलते धज्जियां उडाई जा रही है। हालांकि एक-दो जगह पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए अभियान चलाकर बाइक सवारों के चालान काटे।