शामली आस-पास: पूरे दिन खुले बाजार लेकिन ग्राहक मिले नदारद


संवाददाता@ कांधला। दो माह से अधिक समय से बंद चल रहे बाजार मंगलवार को खुलने पर के बाद दुकानदारों ग्राहकों की बांट देखते नजर आए। इस दौरान बाजार में ग्राहक नदारद रहे।
कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से चल रहे लाॅकडाउन के बाद से लाॅकडाउन 4 के दौरान व्यापारियों को रोस्टर प्रणाली के अनुसार 5 घंटे दुकानें खोलने की छुट मिली थी। जिसके बाद से व्यापारी वर्ग बाजार के समय को बढाने की लगातार मांग करता आ रहा था। सोमवार को जिलाधिकारी के द्वारा जारी की गई नई गाईडलाईन में बाजार को खोलने का समय सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे करने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली थी। किन्तु मंगलवार को दुकानें खुलने के बाद सुबह 12 बजे तक तो रोजमर्रा की तरह ग्राहक दुकानों पर पहुंचा। किन्तु उसके बाद अधिकतर व्यापारी या तो ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए, या फिर सोते हुए। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाजार के समय को पुनः 12 बजे तक ही करने की मांग उठाई।

पूरे दिन खुले बाजार लेकिन ग्राहक मिले नदारद
संवाददाता@ कांधला। दो माह से अधिक समय से बंद चल रहे बाजार मंगलवार को खुलने पर के बाद दुकानदारों ग्राहकों की बांट देखते नजर आए। इस दौरान बाजार में ग्राहक नदारद रहे।
कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से चल रहे लाॅकडाउन के बाद से लाॅकडाउन 4 के दौरान व्यापारियों को रोस्टर प्रणाली के अनुसार 5 घंटे दुकानें खोलने की छुट मिली थी। जिसके बाद से व्यापारी वर्ग बाजार के समय को बढाने की लगातार मांग करता आ रहा था। सोमवार को जिलाधिकारी के द्वारा जारी की गई नई गाईडलाईन में बाजार को खोलने का समय सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे करने पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली थी। किन्तु मंगलवार को दुकानें खुलने के बाद सुबह 12 बजे तक तो रोजमर्रा की तरह ग्राहक दुकानों पर पहुंचा। किन्तु उसके बाद अधिकतर व्यापारी या तो ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए, या फिर सोते हुए। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाजार के समय को पुनः 12 बजे तक ही करने की मांग उठाई।

साईबर सेल के प्रयास से मिला शिक्षिका खोया मोबाईल
संवाददाता@ कांधला। कुछ समय पूर्व शिक्षिका के गायब हुआ मोबाइल बरामद कर पुलिस ने उन्हें सौप दिया। जिसके बाद शिक्षिका काफी प्रसन्न नजर आई।
पानीपत निवासी मोनिका कौशिक कांधला ब्लाक के अन्तर्गत शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। कुछ समय पूर्व उनका मोबाइल नगर में कही गुम हो गया था। जिसके बाद शिक्षिका ने मामले की सूचना थाने में देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शिक्षिका के मोबाइल को बरामद कर उनको फोन के माध्यम से उनका मोबाइल बरामद होने की सूचना दी। जिसके बाद शिक्षिका अपने पति मुकेश कौशिक के साथ स्थानीय थाने पहुंची। जहां पर थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने उनको उनका मोबाइल सौप दिया। मोबाइल पाने के बाद शिक्षिका व उनके पति ने कहा कि हमें उम्मीद भी नही थी कि पुलिस हमारा फोन बरामद कर इस प्रकार हमें बुलाकर हमें फोन सौप देगी। इस प्रकार की घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती है। मोबाइल को पाकर हम बहुत खुश है। दम्पत्ति थाना प्रभारी को धन्यवाद करते हुए पानीपत के लिए रवाना हो गई