प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढऩे के चलते अब शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। लॉकडाउन के बाद जारी हुए अनलॉक-1 के दौरान अब बाजारों व वाहनों में शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन-पुलिस सख्ती से पेश आएगी। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने सभी मजिस्ट्रेट,ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस को निर्देश जारी किए है कि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालान व जुर्माने की कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक पुलिस मुख्य मार्गों के साथ प्रमुख चौराहों पर चेकिंग कर शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी। वहीं,अधिकारी बाजारों में घूमकर ऐसे लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी के नियम के पालन को ही मंत्र बता चुके हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर जिले में 4 पहिया वाहन में चालक समेत 3 सवारी और 2 पहिया वाहन पर एक सवारी होने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है। डीएम ने यातायात पुलिस,मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि जो लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे और चार पहिया में व दो पहिया वाहनों पर नियम से अधिक लोग बैठ रहे हैं। इस पर कार्रवाई करें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ट्रैफिक पुलिस एवं मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वह लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो शारीरिक दूरी के नियम का पालन न हीं कर रहे हैं। यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर चालान की कार्रवाई तेज करेगी। इसके साथ ही अधिकारी भी बाजारों में जाकर शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से सख्ती से निपटेंगे।
Related Posts
आबकारी विभाग ने चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की दी जानकारी
-नशे के विरुद्ध में स्कूली बच्चों को दिया नशे से दूर रहने का संदेश गाजियाबाद। छात्रों में बढ़ती नशे की…
गाजियाबाद। हिंडन खादर क्षेत्र में धधक रही शराब की भट्टी को एक बार फिर समय रहते आबकारी विभाग की टीम…
बाहरी राज्यों से आने वाली शराब को रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा
गाजियाबाद। रंगों के त्योहार होली भले ही आमजनों के लिए होली होती है लेकिन होली में शराब की ब्रिकी बढ़…