किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गन्ने का भाव 500 रुपये करने व बकाया भुगतान जल्द कराने की मांग
दीपक वर्मा@ शामली। भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन भानू ने गुरुवार को कलेक्टेªट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गयी है जिनमें मिलों पर बकाया करोडों रुपया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र कराने, गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल करने, धान की खरीद समाप्त होकर गेहूं की खरीद शुरू हुई है, इसलिए दोनों फसलों का भुगतान तुरंत करने, बेमौसम ओलावृष्टि से बर्बाद हो चुकी फसलों का मुआवजा देेने, बिजली का निजीकरण न करने, सभी नहरों, राजवाहों, माइनरों की मरम्मत व सफाई कर पानी टेल तक पहुंचाने, खारा पानी के क्षेत्रों में टंकियां पाइपलाइन ठीक कराकर जल उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों की मरम्मत कराने, खाद, यूरिया, डीएपी, पोटाश तथा बीजों की आपूर्ति समितियों से कराने, हाइवे में जो जमीन गई है किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा दिलाने, किसान निधि सम्मान योजना को किसानों तक पहुंचाने, ब्लाक में मिलने वाली सभी सुविधाएं दिलाने, किसान आयोग का गठन करने, सभी किसानों के बैंक कर्ज माफ करने, कर्ज के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को एक करोड मुआवजा देने, हर प्रदेश प्रांतीय पुलिस के जवान व अधिकारियों के मुठभेड या किसी अन्य दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो करोड का मुआवजा देने, तीनों सेनाओं के जवानों के शहीद होने पर उनके परिजनों को 5 करोड का मुआवजा देने की मांग की।