सीमा मेहरा@मूवी डेक्स: मूवी डेक्स: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने साजन फिल्म के 29 साल होने पर फिल्म के एक सीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की।फिल्म ‘साजन’ आज से 29 साल पहले आज ही के दिन यानी 30 अगस्त, 1991 में रिलीज हुई थी।
इस तस्वीर को माधुरी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘ इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने तुरंत ही इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी थी। इसकी कहानी रोमांटिक थी, डायलॉग भी पुरजोश और गाने शानदार थे।’
माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी है, हिंदी सिनेमा में बेहतरीन अदाकारी के लिए चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री,एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और जब एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान “पद्मश्री” से सम्मनित किया गया।
रोमांटिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान खान के अलावा कादर खान ,रीमा लागू और अनजाना मुमताज भी अहम भूमिका में थे। फिल्म में माधुरी पूजा सक्सेना के किरदार में थी, जिसे सागर उर्फ अमन वर्मा(संजय दत्त) से उनकी ख़ूबसूरत रचनाओं के कारण अनदेखा प्यार हो जाता है। फिल्म में सलमान खान आकाश वर्मा और संजय दत्त के बचपन के दोस्त भूमिका में नजर आये थे। फिल्म के गाने भी दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहे।सुधाकर बोकाडे द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन लौरेंस डिसूज़ा ने किया था।यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।