बाहरी दिल्ली। नरेला में डीडी विभाग का मास्टर प्लान का काम जोरों पर है। जिसमें डीडीए द्वारा फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। यह काम कर रही BG सिरके कंपनी अक्सर सुर्खियों में रहती है।
निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों की जान जाना यह आम बात हो चुकी है। आपको बता दें की आज भी ऊंचाई से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है। जो मजदूर यहां काम करते हैं। उन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते जिसके चलते आए दिन BG सिरके कंपनी में हादसे होते रहते हैं।
यहां विभाग से संबंधित अधिकारी भी लगातार निरीक्षण के लिए आते रहते हैं। लेकिन कोई भी मजदूरों की सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं देता जिसके चलते आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं।
मृतक मजदूर की पहचान महेश (19) उत्तर प्रदेश इलाहबाद के रूप में हुई है. सुचना के बाद नरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया साथ ही नरेला थाना पुलिस ने कम्पनी पर लापरवाही बरतने पर का मुकदमा दर्ज करने की बात कही।