स्कूलों में फीस माफी-अपराधों के विरोध में गरजे रालोद नेता

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने फीस माफी और विक्रम त्यागी अपहरण मामले को लेकर सोमवार को राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल एवं एसपी ग्रामीण नीरज जादौन को सौंपा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह टीट ने दिए गये ज्ञापन में कहा कि स्कूलों द्वारा फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव न बनाया जाए और जो स्कूल दबाव बनाएं उन पर कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार उचित कार्रवाई करे। विक्रम त्यागी अपहरण मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।

जल्द ही घटना का खुलासा नही किया गया तो रालोद आंदोलन करेगी। रालोद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने के बाद राजनगर एक्सटेंशन केडीपी रेजीडेंसी विक्रम त्यागी न्याय मंच धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमपाल चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चौधरी तेजपाल सिंह,ू, महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह एडवोकेट, ओडी त्यागी, मनवीर चौधरी, रेखा चौधरी, अयूब अली एडवोकेट बॉबी चौधरी, राहुल चौधरी, रामानंद गोयल, योगेन्द्र वीरभान, अशोक तेवतिया, सरताज, जुल्फिकार, विशाल चौधरी, चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, शेर सिंह मौर्य, अजयपाल प्रमुख आदि मौजूद रहे।