हिन्दू रक्षा दल की कल होने वाली यात्रा में दिल्ली लोनी बॉर्डर की ओर से लोनी आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध

प्रमोद शर्मा @ लोनी । हिंदू रक्षा दल द्वारा आगामी 9 अप्रैल को हिंदू राष्ट्र संकल्प यात्रा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली जा रही है। यात्रा में इस बार कई हजारों की संख्या देखने को मिलेगी इस बार हिंदू राष्ट्र संकल्प यात्रा में महाराष्ट्र के कलाकार कृत्रिम बादल बनाते हुए वर्षा करेंगे। हर बार की भांति इस बार भी हिंदू रक्षा दल के एक एक कार्यकताओं ने कमर कस ली है वही यात्रा को लेकर यातायात रूट को विभाजित कर दिया गया है

कल दिनांक 09.04.2023 को कस्बा लोनी में प्रस्तावित हनुमान जन्मोत्सव जुलूस (लोनी नं0- 2 ,100 फुटा रोड से प्रारम्भ होकर लोनी तिराहा होते हुए ट्रोनिका सिटी पर जाकर समाप्त होगा) के अवसर पर लोनी में सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन दिनांक 09.04.2023 को समय प्रातः 09:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक निम्नानुसार किया जायेगा

गोलचक्कर दिल्ली से लोनी बॉर्डर / लोनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी प्रकार के वाहन गोलचक्कर से तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।

टीला मोड़ से लोनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त वाहन बन्थला चिरौडी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

खजूरी चौक दिल्ली की ओर से पुस्ता चौकी तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त वाहन गढ़ी कटैय्या से इलायचीपुर मंडोला होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

बागपत की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन लोनी तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त वाहन वाहन मण्डोला (नौरसपुर गांव तिराहा ) आवास विकास ट्रोनिका सिटी पुलिस चौकी सिग्नेचर सिटी सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर जायेंगे ।। बागपत की ओर से लोनी तिराहा होकर गाजियाबाद की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन चिरौडी बन्थला मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

यात्रा निकालने के लिए और लोनी को फिर से भगवामय करेंगे! हिंदू रक्षा दल के द्वारा दर्जनों कलाकार महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से बुलाए गए हैं जो की झांकियों का प्रदर्शन करेंगे कुछ अन्य तकनीकों के साथ बादल बनाए जाएंगे पुष्प वर्षा की जाएगी बाहुबली हनुमान जी के साथ साथ अघोरियों की मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा जोकि लोनी में आज से पहले कभी नहीं हुआ है। लोनी तिराहे पर भव्य श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा

उसके बाद यात्रा ट्रॉनिकासिटी दौलत नगर दुर्गावर्ली मंदिर पर जाकर समापन होगी ! मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी रहेंगे, प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति, क्षेत्रीय प्रमुख संजीव जंगाला व जिला संयोजक सुमित सूद, राहुल भारद्वाज प्रमुख आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।