IN8@ बहादुरगढ़, : दिल्ली-रोहतक रोड स्थित एक होटल के एक कमरे में चल रही पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर सैक्टर-6 थाना पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक होटल में शुक्रवार आधी रात को एक युवक ने शहर के लालचंद कालोनी में रहने वाले अरिहंत के सिर में महज इस बात पर गोली मार दी कि उसने उस लडक़े के साथ बैठी उसकी फ्रैंड को दूसरी फ्रैंड के बारे में बता दिया। इस बात से दूसरा युवक बेहद नाराज होकर अरिहंत से गाली-गलौच व हाथापाई करने लगा। तभी वहां मौजूद अन्य युवकों ने दोनों में बीच-बचाव कर अलग कर दिया। इसी दौरान नाराज हुआ युवक वहां से बाहर निकल गया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद वह पिस्तौल लेकर कमरे में पहुंचा और उसने फिर जान से मारने की धमकी देते हुए गोली चला दी। गोली सीधे अरिहंत के सिर में लगी है। इस घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। घायल अरिहंत को इलाज के लिए उसके साथी पहले शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर आए लेकिन यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। उधर होटल में शराब पार्टी दौरान हुए विवाद में गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल व अस्पताल में भी पहुंचें। पुलिस ने होटल में उस दौरान मौजूद रहे लडक़ों व लड़कियों से पूरी जानकारी भी जुटाने का प्रयास किया। उधर इस मामले में सैक्टर-6 थाना प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि इस वारदात में घायल हुए अरिहंत के बयान पर आरोपी प्रदीप के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम को लेकर स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस कई एंगलों पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
Related Posts
‘ईज ऑफ लिविंग’ कैटेगिरी में गुरुग्राम ने दिल्ली को पछाड़ हासिल किया आठवां स्थान
IN8@गुरुग्राम,….साइबर सिटी कहे जाने वाले गुड़गांव देश के गिने चुने 111 शहरों की 10 लाख से कम आबादी की कैटेगिरी…
प्रवीण हत्याकांड का मास्टरमाइंड शूटर उत्तराखंड से गिरफ्तार
IN8@फरीदाबाद—एसजीएम नगर में सरकारी राशन डिपो चलाने वाले प्रवीण की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस को बड़ी कामयाबी…
ईको गाड़ी से 90 किलो गांजा सहित 2 गिरफ्तार
आरोपी सिलेंडरों में भरकर ले जा रहे थे गांजाIN8@नूंह… मंगलवार को पुन्हाना की सीआईए टीम ने गैस सिलेंडरों के अंदर…