IN8@ बहादुरगढ़, : दिल्ली-रोहतक रोड स्थित एक होटल के एक कमरे में चल रही पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर सैक्टर-6 थाना पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक होटल में शुक्रवार आधी रात को एक युवक ने शहर के लालचंद कालोनी में रहने वाले अरिहंत के सिर में महज इस बात पर गोली मार दी कि उसने उस लडक़े के साथ बैठी उसकी फ्रैंड को दूसरी फ्रैंड के बारे में बता दिया। इस बात से दूसरा युवक बेहद नाराज होकर अरिहंत से गाली-गलौच व हाथापाई करने लगा। तभी वहां मौजूद अन्य युवकों ने दोनों में बीच-बचाव कर अलग कर दिया। इसी दौरान नाराज हुआ युवक वहां से बाहर निकल गया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद वह पिस्तौल लेकर कमरे में पहुंचा और उसने फिर जान से मारने की धमकी देते हुए गोली चला दी। गोली सीधे अरिहंत के सिर में लगी है। इस घटना के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। घायल अरिहंत को इलाज के लिए उसके साथी पहले शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर आए लेकिन यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। उधर होटल में शराब पार्टी दौरान हुए विवाद में गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल व अस्पताल में भी पहुंचें। पुलिस ने होटल में उस दौरान मौजूद रहे लडक़ों व लड़कियों से पूरी जानकारी भी जुटाने का प्रयास किया। उधर इस मामले में सैक्टर-6 थाना प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि इस वारदात में घायल हुए अरिहंत के बयान पर आरोपी प्रदीप के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही पूरे घटनाक्रम को लेकर स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस कई एंगलों पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
Related Posts

बनवारी लाल ने रखी भगवान परशुराम मंदिर की नींव
IN8@गुरुग्राम…. बसंतोत्सव की पावन बेला पर ब्राह्मण समाज ने सर्व समाज के लिए सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। बसई…

कंपनी के सुपरवाइजरों से गन प्वाइंट पर 1.65 लाख रुपए लूटे
IN8@गुरुग्राम….सदर थाना क्षेत्र स्थित बिजी बीज लॉजिस्टिक सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गत रविवार की देर शाम को दो बदमाशों…

सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी
IN8@सोहना…. यहां पर बुधवार को सबडिवीजन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।…