अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ों वाहन फुंके


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर चोला चौकी परिसर में हुआ हादसा
दमकल गाड़ियों ने एक घंटे में पाया आग पर काबू
चोला। चौकी परिसर में विभिन्न मामलों में कब्जे में लिए वाहनों में आग लगने से सैकड़ों वाहन आग की भेंट चढ़ गये। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जैसेतैसे आग पर काबू पाया। इस बीच सिकंदराबाद- खुर्जा मार्ग को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया।


शनिवार को करीब पौने चार बजे पुलिस मोबाईल गाड़ी ने चौकी पुलिस को निर्माणाधीन थाना परिसर में खड़े विभिन्न मामलों में पुलिस कब्जे में लिए गये वाहनों में आग लगने की सूचना दी। चौकी पुलिस ने वाहनों से धुआं उठता देख आननफानन में दमकल विभाग को सूचना दी। इसी बीच आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। बताया जाता है कि वाहनों में एक टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भी भरा हुआ था। आग के विकराल रूप को देखते हुए सिकंदराबाद- खुर्जा मार्ग को बंद कर दिया गया।

मौके पर करीब आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर करीब पौने घंटे में काबू पाया। आग में करीब चार सौ वाहनों के जलने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर सी ओ सिटी संग्राम सिंह कोतवाली देहात पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सी ओ संग्राम सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है।

प्रथम दृष्टया आग परिसर के पास से गुजर रहे रोड़ पर किसी के जली बीड़ी डालने से लगने की आशंका है। जले वाहनों की संख्या की जांच कराई जा रही है। वाहनों को कुछ दिन पहले ही चौकी के निर्माणाधीन थाना परिसर में लगाया गया था।