दीपक वर्मा@ शामली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर क्रीडा भारती द्वारा आॅनलाइन जिला मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को क्रीडा भारती द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधामनंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आॅनलाइन जिला मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीडा भारती जिलाध्यक्ष प्रसन्न चैधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार विषम परिस्थितियों में अपने देश व संगठन को मजबूत बनाने का काम किया। अटलजी ने सत्य की राह पर चलकर अपने मुकाम को हासिल किया और भारत को परमाणु संपन्न देश बनाने में अपनी भूमिका निभाई। हम सदैव खेल, खिलाडी और समाज के प्रति जिम्मेदार रहते हुए समाज में अपनी भूमि का निर्वाह करेंगे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला संयोजक मुकेश चैधरी ने बताया कि क्रीडा भारती द्वारा आॅनलाइन जिला मार्शल आर्ट प्रतियोगिता एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी खिलाडी प्रदर्शन करते हुए अपनी वीडियो बनाकर आयोजन समिति को भेजेंगे, विजेता खिलाडियों को खेल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर तपन मलिक, अनुज अग्रवाल, रवि विश्वकर्मा, अनुभव स्वामी एडवोकेट, संजीत सिंह, डा. श्रीपाल धामा आदि भी मौजूद रहे।
Related Posts
मोदी योगी कर रहे देश की भलाई के कार्यः सुरेश राणा
कृष्णा नदी पर आयोजित कार्यक्रम में गन्ना मंत्री ने किया पौधारोपणसंवाददाता@ थानाभवन। योगी सरकार की ओर से चलाए गए वन…
बाजार खुलते ही उमडा लोगों का हुजूम, बाजारों में भीषण जाम
भीड़ के चलते कभी भी फूट सकता है कोरोना बमपुलिस की फटकार का भी नहीं हुआ लोगों पर असरदीपक वर्मा@…
बाजारों में उमड रही भारी भीड से बढ सकता है कोरोना संक्रमण
कहीं नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन, पुलिस दे रही हिदायतदीपक वर्मा@ शामली। मंगलवार को बाजार खुलने के साथ…