- घर-घर विराजे भगवान गणेश की आज होगी विदाई
दीपक वर्मा@शामली। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान गणपति की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जाएगा। श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना के बाद अपने-अपने घर में विराजे भगवान गणपति को विदाई देंगे। कई श्रद्धालु पूर्वी यमुना नहर पर भगवान को विसर्जित करेंगे जबकि कुछ पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अपने-अपने घरों में ही गणेश विसर्जन करेंगे। जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप होने के कारण इस वर्ष धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाने की अनुमति नहीं मिली, देश के महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में इस बार कोई बडा कार्यक्रम नहीं किया गया वहीं छोटे-छोटे शहरों व कस्बों में भी गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी थी, श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों में ही भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की अपील की गयी थी जिसके बाद श्रद्धालुओं ने बाजारों से भगवान गणेश की प्रतिमाएं खरीदकर उन्हें अपने-अपने घरों में स्थापित किया था। गणेश महोत्सव कार्यक्रम दस दिनों तक जारी रहता है जिसमें प्रतिदिन भगवान की पूजा अर्चना व महाआरती की जाती है। श्रद्धालु दिनों के हिसाब से भगवान को अपने घर विराजमान करते हैं। कोई दो दिन में भगवान का विसर्जन करता है तो कोई पांच दिन में। अधिकांश श्रद्धालु पूरे दस दिन तक भगवान की पूजा अर्चना के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान का धूमधाम से विसर्जन करते हैं। शामली शहर में भी कई स्थानों पर भगवान गणपति के पंडाल लगाए जाते थे लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण इस बार कहीं भी पंडाल नहीं लगा। लोगों ने घरों में भगवान गणपति की स्थापना की। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालु अपने-अपने गणपति को पूजा अर्चना के बाद विदाई देंगे। श्रद्धालु शहर के झिंझाना रोड, कैराना रोड स्थित पूर्वी यमुना नहर पर भगवान का विसर्जन करेंगे जबकि कुछ श्रद्धालु पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अपने-अपने घरों में ही बडे बर्तनों में भगवान का विसर्जन करेंगे।