अपहरण और फिरौती के मामले में संलिप्त महिला गिरफ्तार

IN8@पुन्हाना…. अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती वाले मामले में स्थानीय सिटी चौकी पुलिस ने चौथी आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़ी गई आरोपी से वारदात में प्रयोग किये गए मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किए है। आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है। आपको बता दे कि बीती 28 फरवरी को हरिकिशन पुत्र दुलीचन्द निवासी पुन्हाना को उसके घर के बाहर से बन्दूक की नोक पर अपहरण करने व फोन पर उसके परिजनों से छोड़ने की एवज में दस लाख रुपये की फिरौती की घटित हुई। जिसमें स्थानीय चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर आरोपियो को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था।

पुलिस को मामले में संलिप्त चौथी आरोपी की तलाश थी। जिसे पुलिस ने अपने सूत्रों और कड़े प्रयासों के पकड़ने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने महिला आरोपी हसीना उर्फ भूरी पत्नी याकूब निवासी बिसरू को पुन्हाना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है। सिटी चौकी प्रभारी हरदेव सिंह के मुताबिक मामले में संलिप्त आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, जिसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया गया है।