अब क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने और मास्क न लगाना लोगों को भारी पड़ेगा

नई दिल्‍ली: दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले के बीच अब क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने और मास्क न लगाना लोगों को भारी पड़ेगा। मास्क न लगाने पर अब दो हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। यहीं नहीं अब, क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर पान और गुटखा थूकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

कोरोना को लेकर दिल्ली में रोजाना हालात खराब हो रहे है। दिल्ली कोरोना के रिकॉर्ड मामले इस बात को समझाने के लिए काफी है कि दिल्ली में कोविड किस तरह पैर पसार चुका है।दिल्ली सरकार ने फिलहाल अब इस मामले में लोगो पर नियमो का पालन करने के लिए सख्ती करने का फैसला किया है।दिल्ली में अब 550 जगह मास्क नही पहनने पर चालान काटने के लिए टीम तैनात की जाएगी। वही सरकार ने 500 से बढ़ाकर मास्क नही पहनने पर 2000 का जुर्माने का नोटिफिकेशन भी जारी किया है सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उन लोगों के चालान कर सकते हैं, जिन्होंने मास्क न लगाया हो। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर भी कार्रवाई पुलिसकर्मी कर सकेंगे।राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोविड-19 की स्थिति पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मास्क नहीं पहनने पर चालान की राशि को 4 गुना कर दिया था। वही अब दिल्ली सरकार इस नियम को फॉलो कराने के लिए शनिवार से व्यापक अभियान चलाएगी।