अभिनेत्री मान्या पाठक का नया हरियाणवी गाना “हीरे जैसा यार” का पोस्टर हुआ लांच

In8 @ delhi: मान्या पाठक का नया हरियाणवी गाना “हीरे जैसा यार” का पोस्टर लांच हुआ लॉन्चिंग कार्यक्रम आज रोहिणी के प्रशांत विहार में बड़ी धूम धाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई मीडिया के सवाल और जवाब पर टीम ने अपनी बात रखीगाने के मुख्य किरदार में फ़िल्म अभिनेत्री मान्या पाठक हैगाने के मुख्य किरदार में फ़िल्म अभिनेत्री मान्या पाठक है। मान्या पाठक ने हरियाणवी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना यह पहला कदम रखा है। इससे पहले मान्या पाठक हिंदी और पंजाबी फ़िल्मो में काम चुकी है। हालहि में उनकी फिल्म द्वंद जो कि मैक्स प्लेयर पर आई थी जिसे दर्शको ने काफी पंसद किया।

हरियाणवी गाना तेरे जैसा यार को गायक नवीन पुनिया ने गाया हैहरियाणवी गाना तेरे जैसा यार को गायक नवीन पुनिया ने गाया है इस गाने को प्रिया शर्मा और दिनेश कोतवाल प्रोड्यूस कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गायक विक्की काजला आदि लोग मौजूद रहे। मान्या ने कहा हमें उम्मीद है यह गाना लोगो को काफी पंसद आएगा अपनी बोल्ड अदाकारी से फ़िल्म अभिनेत्री मान्या पाठक को जल्द ही हिंदी तथा भोजपुरी फिल्मों के बड़े पर्दे पर देखा जाएगा।