झज्जर: बृहस्पतिवार 10 मार्च को रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह आईपीएस विशेष रूप से पुलिस लाईन झज्जर पहुचे। पुलिस लाइन पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह का पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अमित यशवर्धन व श्रीमती भारती डबास ने पुष्पगुच्छ देते हुए स्वागत किया। पुलिस लाईन झज्जर में उन्होंने सर्वप्रथम झज्जर पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए खोली गई सैन्टरल कैंटीन का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के पश्चात उन्होंने कैंटीन में रखे घरेलू व रोजाना उपयोग में आने वाले सामान का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जवानों की आवासीय सुविधा को मद्देनजर रखते हुए विशेष रूप से बनाए गए रिहायशी टावर, जिसमें 24 क्वार्टर है तथा 12 एनजीओ रिहायशी क्वार्टरों का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने थाना सदर बहादुरगढ़ में नवनिर्मित आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। जिसमें जवानों की आवासीय सुविधा के लिए 36 रिहायशी क्वार्टर बनाए गए हैं। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण आईपीएस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्रीमती ममता सिंह आईपीएस ने पुलिस लाईन में नवनिर्मित आवासीय टावर एवं क्वार्टर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बारीकी से जानकारी लेते हुए उन्होंने रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडिशनल एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि झज्जर के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सेंटरल कैंटीन की तर्ज पर बाजार से सस्ते दामों पर घरेलू उपयोग का सामान उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस लाइन झज्जर में ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया है। जवानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लाईन झज्जर में भव्य रिहायशी टावर का निर्माण किया गया है। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के सौजन्य से नवनिर्मित एवं पुलिस जवानों के लिए अलग-अलग श्रेणी के 72 रिहायशी क्वार्टर बनाकर तैयार किए गए हैं। रिहायशी टावर में लिफ्ट व अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस लाइन में नवनिर्मित रिहायशी टावर एवं क्वार्टर्स का बृहस्पतिवार को पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्रीमती ममता सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन व श्रीमती भारती डबास, डीएसपी झज्जर राहुल देव व रणबीर सिंह, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार व नरसिंह, पुलिस हाऊसिंग कापोरेशन विभाग के एक्सईएन विनोद रावल, एसडीओ व अन्य अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।