आगामी होली पर्व, शब-ए-बारात व विधान परिषद चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्य संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : आगामी होली पर्व, शब-ए-बारात एवं विधान परिषद चुनाव के दृष्टिगत जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा एडीएम-ई, एडीएम-एफ व अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर सहित सिटी मजिस्ट्रेट व समस्त एसडीएम क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों व गणमान्य संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि आगामी होली पर्व व शब-ए-बारात पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें एवं पर्व को सौहार्द एवं शान्ति पूर्ण तरीके से मनाएं। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि होली पर्व व शब-ए-बारात खुशियों का त्योहार है इसलिये इस अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें इस ओर अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें।

सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत जागरूक किया गया बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी होली पर्व व शब-ए-बारात एवं विधान परिषद चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए ।