आधा दर्जन दुकानों पर कार्य करते मिले बाल श्रमिक

  • श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने की छापेमारी, दुकानदारों के चालान
  • बुधवार को कडाई से कराया जाएगा साप्ताहिक बंदी का पालन


दीपक वर्मा@ शामली। श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने मंगलवार को कस्बा गढीपुख्ता के बाजारों में बच्चों से काम कराए जाने की सूचना पर छापेमारी करते हुए करीब आधा दर्जन दुकानदारों के चालान काटे। उन्होंने बच्चांे से काम कराए जाने पर दुकानदारों को कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। असिस्टेंट कमिश्नर ने बुधवार को ही कस्बे में साप्ताहिक बंदी लागू रखने की भी हिदायत देते हुए उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।जानकारी के अनुसार श्रम विभाग को पिछले कई दिनों से कस्बा गढीपुख्ता में कुछ दुकानदारों द्वारा बच्चों से काम कराए जाने की शिकायतें मिल रही थी। मंगलवार को श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ कस्बे के बाजारों में अभियान चलाते हुए छापेमारी की। इस दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों पर बच्चे काम करते मिले जिसके बाद टीम ने संबंधित दुकानदारों के चालान काटकर उन्हें दोबारा बच्चों से काम कराए जाने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी। असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा कि बच्चों से काम कराना कानूनी अपराध है और इसमें सजा तक का प्रावधान है। उन्होंने कस्बे के सभी बाजारों में अभियान चलाकर बाल श्रम न कराए जाने की चेतावनी दी। श्रम विभाग की टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। वही दूसरी ओर कुछ व्यापारियों ने असिस्टेंट कमिश्नर से मिलकर बताया कि डीएम के निर्देश पर कस्बे में बुधवार को साप्ताहिक बंदी लागू है लेकिन कुछ व्यापारी बंदी के दौरान भी अपनी दुकानें खुली रखते हैं जिससे कई बार व्यापारियों में विवाद की नौबत आ जाती है। संतोष कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि गढीपुख्ता में बुधवार को ही साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी और यदि किसी ने भी बंदी का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।