IN8@स्याना,(भरत निषाद): उत्तर प्रदेश में आरक्षण और राजनीति में मछुआरा समाज की भागीदारी बढ़ाने की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ता 7 जून सोमवार को तहसीलों पर पहुंचे और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री , राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपें । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने आरक्षण की मांग काे लेकर कई बार आंदोलन किया। सोमवार को निषाद पार्टी ने भाजपा को उसके पुराने वायदे को फिर से याद दिलाने के लिए “मछुआ एससी आरक्षण संघर्ष दिवस” मनाया।
प्रदेश की हर तहसील में जाकर आरक्षण के मुद्दे को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। निषाद पार्टी के स्याना विधान सभा अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने आरक्षण की मांग को बुलंद करने हुए स्याना में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।