दीपक वर्मा@शामली। डीएम जसजीत कौर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा शुक्रवार को कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने हेतु उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी कर 5 उर्वरक के नमूने जांच को भेजे गए। जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर ऊन व कैराना में एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी डा. हरी शंकर जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मै0 सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचा गांव के यहां से कुल 2 नमूने लिए गए वहीं शामली एसडीएम संदीप कुमार व भूमि संरक्षण अधिकारी डा. नीरज सिंह ने मै0 सहकारी गन्ना समिति शामली व मै0 दुर्गा सेल्स कार्पोरेशन के यहां छापा मारकर 3 नमूने लिए। छापेमारी के दौरान उर्वरक विके्रताओं को उर्वरक ब्रिकी पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने व पीओएस मशीन से उर्वरक बिक्री के साथ-साथ स्टाॅक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। एसडीएम ने बताया कि नमूनों को शीघ्र ही जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। यदि कुछ भी गडबड मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जनपद में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जनपद में निर्धारित दरों पर ही उर्वरक की ब्रिकी की जा रही है। जनपद में समस्त प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। छापेमारी टीम में कपिल कुमार रोहित राठी आदि उपस्थित रह
Related Posts

Shamli Ass-Pass: आग में झुलसे युवक की हुई मौत
संवाददाता@ कैराना। कैराना के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने शनिवार को गृहक्लेश के चलते खुद को आग लगा…

कोरोना मरीज मिलने के बाद बडा बाजार बना हाॅट स्पाॅट
बाजार के एक हिस्से में लगायी गयी बैरिकेटिंग हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू…

मास्क व हेलमेट न लगाने वालों पर कार्रवाई, चेकिंग कर काटे चालान
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम द्वारा मास्क व हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य किए जाने के…