उ0नि0 को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर लाइन हाजिर

सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर : शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर महोदय के संज्ञान में आया कि थानाध्यक्ष नरसैना उ0नि0 संदीप कुमार थाना खानपुर क्षेत्र में लूट की सूचना पर थाना खानपुर पहुंचे थे जहाँ पर थानाध्यक्ष नरसैना द्वारा किसी बात को लेकर थाना खानपुर पर नियुक्त आरक्षी 875 अमित चौहान के साथ मारपीट की गई है। थानाध्यक्ष नरसैना के इस कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थानाध्यक्ष नरसैना उ0नि0 संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
2-इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना खानपुर वीरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा अपने थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने में असफल रहने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना खानपुर वीरेन्द्र कुमार शर्मा को भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।