सीएम योगी: अपर्णा बिष्ट यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इस संबंध में गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने आदेश जारी किया है। अपर्णा पूर्व में सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी हैं और समय-समय पर पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा करती रहती हैं।

आप को बता दें कि  2017 में विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव लखनऊ की  कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं।