तेज धूप व गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दीपक वर्मा@ शामली। रविवार को हुई तेज बारिश के बाद जहां मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया था वहीं लोगांे को भी गर्मी से काफी राहत मिली थी लेकिन सोमवार को एक बार फिर तेज धूप व गर्मी ने लोगों का जीवन मुहाल कर दिया। सुबह से गर्मी का प्रकोप बने रहने से लोग पसीना-पसीना नजर आए। बाजारांे में सुबह के समय तो भीड-भाड रही लेकिन दोपहर बाद चहल-पहल काफी कम हो गयी। गर्मी से परेशान लोग सामानों की खरीददारी कर अपने-अपने घरों को लौट गए। गर्मी व धूप से बचने के लिए लोग सिर व मुंह को ढकने के साथ-साथ छाते का प्रयोग करते भी दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। रविवार को मौसम के अचानक करवट बदलने व तेज बारिश होने से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी वहीं मौसम भी सुहाना हो गया था लेकिन सोमवार की सुबह मौसम के पूरी तरह साफ होने व तेज धूप निकलने से तापमान में एक बार फिर बढोत्तरी हो गयी। तेज धूप के कारण लोग पसीना-पसीना नजर आए। धूप व गर्मी से बचने के लिए लोगों को सिर व मुंह को ढककर बाजार जाना पडा। सुबह के समय बाजारों में लोगों की भीड भाड दिखाई दी लेकिन दोपहर बाद चहल-पहल काफी कम हो गयी। गर्मी से परेशान लोग सामानों की खरीददारी कर जल्द ही अपने-अपने घरों को लौट गए। शहर की इलैक्ट्रोनिक्स व इलैक्ट्रिक की दुकानों पर कूलरों पंखों, फ्रिज आदि की खरीददारी करने के लिए ग्राहक पहंुचे। गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही मौजूद रहे।