मास्क न लगाने वालों के खिलाफ जारी है अभियान

पुलिस ने कई लोगों को पकडकर लगाई कडी फटकार
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सोमवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया। इस अवसर पर बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिसकर्मियों ने कडी फटकार लगायी तथा कई पर जुर्माना लगाया। इसके अलावा बिना हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे युवकों पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे। दूसरी ओर कडी चेतावनी देने के बाद भी ठेली वाले मास्क न लगाकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा घर से बाहर निकलने वाले प्रत्येक नागरिक को मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है तथा ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं लेकिन लोग बिना मास्क लगाए ही बाजारों में पहुंच रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को भी मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहा। पुलिस ने बाजारों में बिना मास्क आ रहे लोगों को रोककर कडी फटकार लगायी तथा उन पर जुर्माना लगाया। पुलिस ने गांधी चैंक, बडा बाजार, सुभाष चैंक, नेहरु मार्किट मिल रोड, धीमानपुरा आदि स्थानों पर मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई की। दूसरी ओर पुलिस की बार-बार अपील व कडी हिदायत के बावजूद भी फलों की ठेली वाले मास्क न लगाकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने कई ठेली वालों पर भी जुर्माना लगाने की कडी चेतावनी दी। वहीं पुलिस ने बिना हेलमेट के सडकों पर फर्राटा भर रहे बाइक सवारों को भी रोककर उनके चालान काटे। विजय चैंक, अजंता चांैंक, फव्वारा चैंक, सुभाष चैंक, गुरुद्व़ारा तिराहा, रेलपार बाईपास पर पुलिस ने कई बाइक सवारांे के हेलमेट न लगाने पर चालान काटे।