एजेंसी से सोनालिका ट्रेक्टर को ट्राई करने के बहाने चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी किये गये सोनालिका ट्रेक्टर सहित अभियुक्त भोलू उर्फ यामीन को गोपालपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त भोलू उर्फ यामीन द्वारा दिनांक 06/03/2021 को अपने साथियों कादिर पुत्र भूरा निवासी मौ. ठाकुरान कस्बा व थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर व रियाज अहमद उर्फ राजू पुत्र डिप्टी खां उर्फ बाबू खां निवासी ग्राम बडतौली थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर के साथ मिलकर |

थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत सोनालिका ट्रेक्टर एजेंसी, कुमार ओटोमोबाईल्स, सैनी धर्मशाला के पास जी.टी. रोड़ पर ट्रेक्टर खरिदने के बहाने से आकर सोनालिका ट्रेक्टर को चलाने ट्राई करने के बहाने ले जाकर ट्रेक्टर सहित फरार हो गया था उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-154/21 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया शेष दोनों अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है |

गिरफ्तार अभियुक्त भोलू उर्फ यामीन पुत्र दिलशाद निवासी मौ. ठाकुरान कस्बा व थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर बरामदगी चोरी किया गया सोनालिका ट्रेक्टर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।