सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र भीम सैन ने एसएससी को प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव के ही 8 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसने गांव के ही लख्मीचंद उर्फ लीलू पुत्र इंद्रपाल से एक प्लॉट की जमीन का बैनामा कराया था।
आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने कुछ समय बाद उसी प्लॉट का बैनामा अपने भाई की पत्नी के नाम पर भी कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने जो प्लॉट खरीदा था वहां पर सागौन की लकड़ी, ईट, भैसों का चारा, आदि रखा था जिसको धुप-छाव से बचाने के लिए टीन शेड भी बना हुआ था। राजेन्द्र ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उक्त लोग उसके प्लॉट में आकर तोड़फोड़ कर सामान को ले जाने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलोच और मारपीट करने लगे ।
शोर शराबा सुनकर परिजन मौके पर आ गए जिनके साथ बदसलूकी कर आरोपीगण जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया। गुलावठी कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर लख्मीचंद, सतीश, हरेंद्र, हैप्पी, हर्ष, मुन्नी, अंजना, मनी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।