सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर-बुलन्दशहर : दिनांक 01.02.2021 को जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत टाइल्स व्यापारी विजय सिंह के पुत्र गौरव कुमार का कुछ अभियुक्तों द्वारा अपहरण करने की घटना कारित की गयी थी|
उक्त घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के कुशल निर्देशन में स्वाट टीम एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर घटना का शीघ्र सफल अनावरण करते हुए अपहृत गौरव को 40 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद करते हुए घटना में संलिप्त दो महिलाओं सहित सात अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त बलेनो कार, अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की थी|
पुलिस कार्यायल प्रांगण में टाइल्स व्यापारी विजय सिंह व उनके पुत्र गौरव कुमार सहित अन्य व्यापारियों द्वारा बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, व अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार|
क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह सहित प्रभारी स्वाट सुधीर कुमार त्यागी मय टीम एवं निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड़ प्रभारी सर्विलांस मय टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर अखिलेश कुमार त्रिपाठी, व उनकी टीम की सराहना करते हुए मोमेंटो स्मृति चिन्ह, शाॅल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया ।