एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ किया बाजार का भ्रमण

दोपहर बाद तक दुकान खोलने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
दीपक वर्मा@ शामली। लाॅक डाउन में रोस्टर के अनुसार खोली गई दुकानों को दोपहर बाद तक खोलने की मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर एक बार फिर शहर के बाजारों का निरीक्षण किया तथा देर तक दुकान खोलने वालों को कडी चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन के चलते डीएम द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन कुछ दुकानदार 12 बजे के बाद तक अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही है। तीन-चार दिन पूर्व भी एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ बाजारों का भ्रमण कर 12 बजे के बाद तक दुकान खोलने वालों को कडी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार सुधर नहीं रहे हैं।

शनिवार को भी एसडीएम संदीप कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ 12 बजे के बाद शहर के बाजारों में अभियान चलाया तथा देर तक दुकान खोलने वाले दुकानदारों को कडी चेतावनी दी। एसडीएम ने बाजारों में स्थित ऐसी गलियों का भी निरीक्षण किया जहां चोरी छिपे दुकानें खोली जा रही हैं।