दीपक वर्मा@शामली। शहर के आरके इंटर कालेज में शनिवार को पालीटैक्नीक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा कडी सुरक्षा के बीच संपन्न करायी गयी। परीक्षा से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग व प्रवेश पत्रों की जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गयी। जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के आरके इंटर कालेज में पालीटैक्नीक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पालियांे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढे 5 बजे तक चली। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कालेज परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। परीक्षा से पूर्व कालेज गेट पर सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग व प्रवेश पत्रों की जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी गयी। परीक्षा केन्द्र के बाहर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। कोरोना से बचाव के लिए परीक्षा केन्द्र के अंदर नियमों का पालन कराया गया। छात्र-छात्राओं को मास्क लगाने व सैनेटाइजर से हाथ साफ कराए जाने की सख्त हिदायत दी गयी थी।
Related Posts

मूसलाधार बारिश से शहर में हुआ जलभराव
जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुकानों व मकानों में घुसा पानी देर रात तक बारिश होने से मंदिर नहीं जा सके श्रद्धालु गुरुवार…

कैराना में कोरोना से महिला ने दम तोड़ा, पसरा खौफ
मेरठ मेडिकल में चल रहा था इलाज, मोहल्ले में छाया सन्नाटा, प्रशासन में मचा हड़कंपसंवाददाता@ कैराना। कोरोना के कहर के…

विदेशी खरबूजे व तरबूज की पैदावार कर सुर्खीया बटोर रहे है अरिवन्द
संवाददाता@ काँधला। खंड विकास क्षेत्र के गांव भारसी के किसाने ने अपने खेत में विभिन्न तरह के रंगीन तरबूजों को…