- एक से बढकर एक पोशाकों ने लोगों को किया आकर्षित
दीपक वर्मा@ शामली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को शहर के बाजारों में लोगों की भीड लगी रही। लोगों ने पर्व से संबंधित सामानों की जमकर खरीददारी की। इस दौरान जाम की स्थिति भी बनी रही। वहीं भगवान कृष्ण की पोशाकों व पालनों की दुकानों पर भी महिलाओं की अच्छी खासी भीड लगी रही। जानकारी के अनुसार मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमडी। लोगों ने दुकानों पर पहुंचकर पर्व से संबंधित सामानों की खरीददारी की। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, मिल रोड, रेलवे रोड, भिक्की मोड, माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर लोगों की भारी भीड रही जिसके चलते शहर में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। इस दौरान महिलाओं ने भगवान कृष्ण की वेशभूषा, पालनों, बांसुरी, मोर पंख सहित अन्य सामानों की खरीददारी की, वहीं पंजीरी से संबंधित सामानों बूरा, चीनी, मावा आदि की भी खरीददारी की गयी। वहीं बाजारांे में भारी भीड के कारण जाम की स्थिति बनी रही। मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। बाजारों में भी भीड के कारण कई बार जाम के हालात पैदा हो गए जिस कारण लोगों को निकलने का भी रास्ता नहीं मिल पाया। इस समय जिले मंे कोरोना का जबरदस्त संक्रमण है लेकिन लोग इसके बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाजारों में जिस तरह भीड उमड रही है उससे कोरोना के और ज्यादा फैलने का खतरा बना हुआ है। जिला प्रशासन भी बार-बार लोगों से घरों मंे रहने की अपील कर रहा है लेकिन लोग इस अपील का मजाक बना रहे हैं।